
बेमेतरा : बीती रात गुरुवार 21 दिसंबर को बेमेतरा के उपजेल में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला की एक कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी अनुसार जेल के बैरक नंबर तीन में नाबालिग से अनाचार के आरोप में गिरफ्तार लोकेश सतनामी 19 वर्ष ग्राम बोड़ साजा तहसील निवासी को रखा गया था उसे 14 दिसंबर को उपजेल लाया गया बीती रात जब अन्य बंदियों ने लोकेश को फांसी पर लटकते हुए देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक दुर्गेश क्षत्री और डॉ. एसके शर्मा ने जेल पहुंच कर मौका मुआयना किया बंदी के फांसी लगाने की घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को तत्काल निलंबित कर दिया. इधर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.