बेमेतरा

विधायक और नपाध्यक्ष ने आत्मानंद स्कूल में किया सायकल वितरण

विधायक और नपाध्यक्ष ने आत्मानंद स्कूल में किया सायकल वितरण

हाशिम खान 

सूरजपुर... नगर केअग्रसेन चौक स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत नवमी कक्षा की छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, प्रवेश गोयल, संजय डोसी एवं नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया।

No description available.

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री सिंह ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्रों को आवागमन में आसानी होगी और समय की बचत होने पर शिक्षा के लिए और अधिक समय दे पाएंगे कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल व संस्था के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने भी संबोधित करते हुए लाभान्वित छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
 
इस दौरान विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। वहीं विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले छात्र और छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्ही के दुबे, कन्या हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमति अनु कांडे, पार्षद मंजूलता गोयल, कुसुम लता राजवाड़े, संजू सोनी, राधामानी तनवीर सिंह, पुष्पलता गिरधारी साहू, राम सिंह, अजय सोनवानी, एल्डरमैन त्रिलोक मेहरा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका को छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email