बेमेतरा

वत्सला संस्था द्वारा ग्रामीण प्राइमेरी स्कूलों में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन...

वत्सला संस्था द्वारा ग्रामीण प्राइमेरी स्कूलों में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन...

बेमेतरा : मातृभाषा हिंदी के प्रति जन जन के मन मे  सम्मान,  और  इसे समर्थ बनाने की उद्देश्य से वत्सला संस्था द्वारा जिले के ग्रामीण  प्राइमेरी स्कूलों में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 30 सितंबर तक किया जारहा है ।इसी के अंतर्गत गुनरबोर्ड बोर्ड शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों के बीच हिंदी कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी , आदि  बिभिन्न प्रतियोगिताका आयोजन किया गया ,जिसमे याचना वर्मा,हंसिनी, प्रिया, निर्भय,अनुष्का  विजेता  रहे। 

No description available.

इसी तरह ठेलका,नवागांव , बेहेरा, के विद्यालयों में भी अक्षर लेखन, भाषण , पठन आदि गतिविधियों का आयो किया जारहा है । इसी बीच प्रौढ़ शिक्षा को केंद्रित करते हुए "वत्सला मिशन पंख" का आरम्भ किया गया है, संस्था कार्यकारिणी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी क्रियान्वयन की खूबसूरती यही है कि प्राइमरी स्कूली बच्चों को एक्टिविटी के अंतर्गत अपने घर के दादी, नानी, मौसीओं को अक्षर ज्ञान देना है और पढाना है,जिसके लिए उन्हें समय समय पर पुरस्कृत किया जाएगा ,पढ़ने और पढ़ाने को  लेकर बच्चों और बड़ो दोनों में बराबर उत्साह दिखाई देरहि है।

गुनरबोर्ड स्कूल से शिक्षिका नीलम चौहान और सिमा सोनी जी के साथआबा कार्यकर्ता इंद्राणी सोनवानी का महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता में विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। आशा है कि आगामी समय मे इसका सकारात्मक परिणाम हमे अवस्य देखने मिलेगा। वत्सला कार्यकारिणी से अनिता साहू, पूर्णिमा पटेल,कीर्ति सिंघानिया ,स्वीटी सलूजा,मंजू मोटवानी को मिशनपंख  का यथाचित क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौपी गयी है ।

 

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email