दुर्ग : एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर, विश्व ब्राह्मण समाज, दुर्ग एवं जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 10 सितंबर, दिन रविवार को श्री कृष्ण भवन, सत्तीचौरा, दुर्ग में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जाँच एवं उपचार हेतु सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित होकर अपनी नेत्र जांच कराए..
जन समर्पण सेवा सँस्था, के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि आज श्री कृष्ण भवन गंजपारा दुर्ग में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जाँच एवं उपचार शिविर में दुर्ग शहर एवं आस पास के ग्राम से कुल 313 नागरिकों ने पंजीयन कर अपनी नेत्र की जांच करवाई, जिसमें कुछ लोगों की नेत्र जांच में कुछ कम परेशानी थी जिसका निराकरण तत्काल किया गया, कुछ लोगों की आंख कमजोर थी, किसी को पास किसी को दूर का कम दिखता था उसे डॉक्टरों की सलाह पर चश्मा का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें लगभग 70 से अधिक नागरिकों को चश्मा का वितरण किया गया, शिविर में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर, से नेत्र जांच शिविर में डॉ. पीयूषी साव, एमबीबीएस, एम एस, के साथ साथ अन्य डॉक्टर ट्विंकल साव, सोहेब, सेमंती, हीरेन्द्र जी उपस्थित थे जिनके द्वारा सभी नागरिकों की आँख की जांच कर उपचार, एवं निदान किया गया..
विश्व ब्राम्हण समाज, दुर्ग अध्यक्ष बसंत शर्मा ने बताया कि नेत्र जांच का पूर्व निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक था, जिसमें प्रातः 9 बजे से ही नागरिकों का आना प्रारंभ हो, पंजीयन कार्य सुबह 9 बजे ही प्रारंभ कर दिया गया, जिसमें लंबी कातर लग गयी, जोकि देर तक चलता रहा 3 बजे शाम तक सभी लोगों की जांच पूरी न होने के कारण शाम 6 बजे तक जांच कार्य चलता रहा, एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर, से नेत्र जांच के लिए मेडिकल बस भी आयी थी जिसमें नेत्र की बड़ी परेशानी की जांच एवं उपचार किया गया.
कार्यक्रम में राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष जिला नागरिक सहकारी बैंक, सुश्री पायल जैन, अध्यक्ष चैम्बर आफ कामर्स महिला विंग, सत्यप्रकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज, अशोक शर्मा, कमल शर्मा, संतोष शर्मा, बसंत शर्मा, अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज, दुर्ग राजेन्द्र शर्मा, प्रमोद जोशी, मनीष शर्मा, प्रकाश टावरी, गोविंद गुप्ता, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, सुजल शर्मा, मृदुल गुप्ता, अर्जित शुक्ला, सोनल सेन, वाशु शर्मा, शशिकांत शर्मा, दिनेश शर्मा, पंडित आनंद शर्मा, अशोक शर्मा, किरण शर्मा, अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई, छामा शर्मा, संगीता शर्मा, सरिता शर्मा, सारिका शर्मा, चंचल शर्मा, गायत्री शर्मा, नीलू पंडा, कविता जोशी, रजनी पंडा, मनोरमा शर्मा, पिंकी पुरोहित एवं सैकड़ो नागरिक और आयोजकों के सदस्य उपस्थित हुए..