हाशिम खान
सूरजपुर : मतदाता जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चे एवं शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बच्चों एवं शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने से जागरूकता अभियान जमीनी धरातल पर घर-घर तक पहुंच रही है। इस अभियान के माध्यम से एक बच्चा स्वयं अपने माता-पिता, परिवार को मतदान के महत्व के बारे में बताएगा, अपने पड़ोस एवं अन्य मित्रों को भी बताएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित राम पटेल के निर्देशन तथा बीईओ पंडित भारद्वाज एवं एबीईओ मनोज साहू के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली के बच्चों द्वारा घर घर मतदान करने हेतु टोली रवाना किया गया। शिक्षक योगेश साहू के द्वारा बच्चों के 10 टोली का गठन किया गया। जिसमें एक सर्वे के तरह बच्चे अपने अपने पारा मोहल्ला में टोली के साथ घर घर जाकर मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करेंगें। शिक्षक के द्वारा एक प्रपत्र तैयार किया गया है। जिसमे घर के मुखिया का नाम, वोटो की संख्या के साथ ही अनिवार्य वोट हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। बच्चे घंटी, थाली, ढोलक बजाकर गांव में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। बच्चे मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी, पट्टियां सहित नारे लगाते हुए चल रहे थे। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें, लोकतंत्र हमारा है मतदान अधिकार हमारा है, घर घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे जैसे नारे सड़कों पर गूंज रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान दिन 17 नवम्बर को हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे। इसके लिये लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। एक स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र तथा स्वच्छ सरकार के चुनाव हेतु यह अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय से बच्चों की टोली रवानगी में प्रधान पाठक बी.आर. हितकर, महेंद्र पटेल, योगेश साहू, अनिता सिंह, कृष्ण यादव, रघुनाथ जायसवाल, सविता साहू, सरिता सिंह एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।