बलरामपुर

स्कूल के किचन में खाना बनाती छात्राएं, जिम्मेदारी पर सवाल, प्रधान पाठक निलंबित

स्कूल के किचन में खाना बनाती छात्राएं, जिम्मेदारी पर सवाल, प्रधान पाठक निलंबित

बलरामपुर : छात्राओं से मध्यान्ह भोजन बनवाने वाले प्रधान पाठक को संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है। दरअसल, शासकीय कन्या विद्यालय रामानुजगंज कि छात्राओं का सोशल मीडिया में खाना बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले में विद्यालय के प्रधान पाठक पर छात्राओं से भोजन बनवाने का आरोप लगा था। सोशल मीडिया में भोजन बनवाने का वीडियो वायरल होते ही जमकर प्रदर्शन भी हुआ।

प्रदर्शनकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने जांच कर प्रतिवेदन संयुक्त संचालक को सौंपा।

प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्रधान पाठक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला रामानुजगंज विकासखंड रामचंद्रपुर के द्वारा मध्याहन भोजन के संचालन में मनमानी छात्र उपस्थित दर्शाना एवं भोजन निर्माण में विद्यार्थियों से काम करवाना प्रथमदृष्टया प्रमाणित पाए जाने के फल स्वरूप उन्हें निलंबित किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी जिला बलरामपुर–रामानुजगंज नियत किया गया है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email