
TNIS
बलरामपुर : लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आज 02 अप्रैल 2019 को विकासखण्ड मुख्यालय कुसमी के बस स्टैण्ड में सायं 4.00 बजे से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा एवं स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चौपाल का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नगर पंचायत में मोटर सायकल रैली निकाली जाएगी। तत्पश्चात् चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान की महत्व के संबंध में जानकारी देंगे तथा लोगों से सीधे संवाद करेंगे।