
बलरामपुर : हाथी भगाने के लिए घर से अपने खेत की ओर गए ग्रामीण को हाथियों के दल ने ही कुचलकर मार डाला मिली जानकारी अनुसार बलरामपुर जिले के चांची में एक ग्रामीण हाथी भगाने के लिये गया हुआ था लेकिन हाथियों ने ग्रामीण को ही मार डाला इस घटना के बाद ग्रामीण के बीच दहशत का माहौल है.