
अंबिकापुर के कोतवाली पुलिस ने आज एक ब्राउन शुगर बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंबिकापुर कोतवाली थाना पुलिस ने दर्रीपारा के रानी तालाब के पास महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है और महिला से 51 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है बाजार में इसकी कीमत करीब 10 लाख 20 हजार रुपये है। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुकी है पुलिस ने महिला को एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया है ।