अम्बिकापुर : बीते दिन लीड केअर फाउंडेशन अम्बिकापुर के द्वारा छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जे) के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा जी का सम्मान किया ।
चित मिश्रा ने अभी तक 2 बार रक्त दान कर चुके है और गरीबों की मदद के साथ - साथ समाजकीय कार्यों में भी बहुत आगे रहते है मिश्रा जी हमेशा छात्रों के हित में भी प्रयासरत रहते है ।। सम्मान मिलने के बाद श्रय रचित जी ने इसका श्रेय अपने परिवार और दानिश रफ़ीक (भैया) को दिया