
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित रकसगंडा जलप्रपात में आज बुधवार (29 मई) को एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवती के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई होगी मिली जानकारी के मुताबिक रकसगंडा जलप्रपात से करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है युवती की लाश की खबर पुलिस को ग्रामीणों और मछुआरों से मिली जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची शव पर जगह जगह चोट के निशान है अनुमान लगाया जा रहा है कि इस युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और बाद में इसकी हत्या कर दी गई है। युवती की उम्र करीब 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। यह लाश चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी.