
सुकमा : बीते दिन देर रात शुक्रवार (17 मई) को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर मलकानगिरी इलाके में पंचायत भवन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया मिल रही जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मलकानगिरी जिले के मथली थाना क्षेत्र के तेमुरु पल्ली पंचायत भवन को कल देर रात ब्लास्ट से उड़ा दिया बताया जा रहा है कि इस घटना के समय 40-50 नक्सली मौजूद थे ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने वहां पर्चे भी छोड़े हैं बता दें कि आज दरभा डिवीजन कमेटी ने बस्तर बंद का ऐलान किया है इस कारण 2 दिनों के लिए पैसेंजर ट्रेन बंद है ।