प्रभात महंती
महासमुंद : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में 104 वर्ष की आयु में अपना योगदान देने के बाद महासमुंद लोकसभा के बागबाहरा की केशर कुंवर काफी ख़ुश है, पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग की शानदार पहल होम वोटिंग ने इस बार काफी राहत दी, दादी माँ ने इस हेतु मतदान दल के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए भरपूर आशीष दिया.