
सुकमा : सुकमा जिले में आज गुरुवार को नक्सलियों और जवानो के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हो गया है जिसे एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है बस्तर के डीआईजी पी.सुंदरराज ने मीडिया को बताया कि आज सुबह डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे। जंगल में जवानो के पहुँचने पर वहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवानो ने भी मोर्चा संभाला हालाँकि इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के जवान भोला कुमार के जांघ में छह गोलियां लगी हैं। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने दो बंदूकें, पिठ्ठू बैग एवं कई आईईडी बरामद की है।