
सुकमा : सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के कुंमोपारा के जंगल में आज गुरुवार 24 जनवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है मिली जानकारी के अनुसार पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के कुंमोपारा के जंगल में रोड ओपनिंग के लिए निकली पुलिस पार्टी का सामना नक्सलियों से हो गया जिसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलनी लगी पुलिस बल को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए बताया जा रहा है की कुल 12-15 नक्सली नजर आए थे नक्सलियों के भागने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो भरमार बंदूक, पिठ्ठू सहित कई नक्सल सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है ।