प्रभात महंती
15 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
महासमुन्द : थाना बागबाहरा द्वारा आज दिनांक 29/02/2024 को पिथौरा चौक एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा में संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर सूचना मिला कि खरियार उडिसा की ओर से आ रही एक चाकलेटी रंग स्वीफ्ट डिजायर कार क्र DL 6 CQ 2305 में गांजा भरकर ला रहे है। कुछ देर पश्चात खरियार रोड उडिसा की ओर से बागबाहरा तरफ एक चाकलेटी रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार क्र DL 6 CQ 2305 आते दिखा जिसमें दो व्यक्ति सवार थे
जिसे नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम सुजीत कुमार पिता उमाशंकर पण्डित उम्र 34 वर्ष पता पहाडगंज क्वाटर 181 G चित्रगुप्त रोड आरामबाग थाना पहाडगंज नई दिल्ली मोनं 7428659832 एवं विक्की मेहरा पिता चमन लाल मेहरा उम्र 38 वर्ष पता पहाड़गंज C-5 डबल स्टोरी मोतियाखान पहाड़गंज थाना पहाड़गंज नई दिल्ली का रहने वाला बताया एवं पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से दिल्ली ले जाना बताये ।
आरोपीणों के संयुक्त कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 15 कि.ग्राम गांजा घटना में प्रयुक्त वाहन कार DL 6 CQ 2305 ,कार का आरसी ,02 नग मोबाईल पेन कार्ड ,02 नग एटीएम कार्ड , एक नग क्रेडिट कार्ड, गांजा भरा खाली झिल्ली खाखी रंग का कुल जुमला कीमती 815000 रूपये जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपियों विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया मामला अजमानतीय होने से आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी ।
नाम आरोपी
01 सुजीत कुमार पिता उमाशंकर पण्डित उम्र 34 वर्ष पता पहाडगंज क्वाटर 181 G चित्रगुप्त रोड आरामबाग थाना पहाडगंज नई दिल्ली मोनं 7428659832
02 विक्की मेहरा पिता चमन लाल मेहरा उम्र 38 वर्ष पता पहाड़गंज C-5 डबल स्टोरी मोतियाखान पहाड़गंज थाना पहाड़गंज नई दिल्ली
1. जप्त संपत्ति
- 1 एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे समरस किया मादक पदार्थ गांजा 15 किग्रा. कीमती 300000 रूपये
- एक चाकलेटी रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र DL 6 CQ 2305 कीमती 500000 रूपये
- दो नग टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 15000 रूपये
- कार का आरसी ,पेन कार्ड ,02 नग एटीएम कार्ड ,एक क्रेडिट कार्ड, गांजा भरा खाली झिल्ली खाखी रंग का कुल जुमला कीमती 8,15000 रूपये