
सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में संचालित ओपन परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिये अधिकारियों को सघनता से दौरा करने के निर्देश दिए है, इसी के तारतम्य में भैयाथान एस.डी.एम श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा कल बालक उ0मा0वि0 ओड़गी का दौरा किया गया, परीक्षा से ठीक पहले स्कूल पहुॅचकर परीक्षा कक्ष मे जाने से पूर्व गेट के बाहर ही सभी परीक्षार्थियों का स्वयं जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया। नकल रोककर शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संचालन हो रहा है।