रायगढ़

विकासखण्ड स्तर पर ई-जनदर्शन के लिये अनुविभागीय अधिकारियों को नियुक्त किया गया नोडल अधिकारी

विकासखण्ड स्तर पर ई-जनदर्शन के लिये अनुविभागीय अधिकारियों को  नियुक्त किया गया नोडल अधिकारी

हाशिम खान 

सूरजपुर :  जिला सूरजपुर में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के दौरान जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। प्रायः देखा गया है कि जिले के दूरस्थ अंचलों के निवासियों को अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आने हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिले के दूरस्थ अंचलो के निवासियों की सुविधा को देखते हुए ई-जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा, जिसमें उस विकासखण्ड में निवास करने वाले आवेदक, विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत के स्वान कक्ष में स्थापित वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर सीधे अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष अपनी समस्या को दर्ज करा सकेंगे। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले ई-जनदर्शन के लिये सम्बंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के द्वारा प्रत्येक आवेदक को टोकन नम्बर जारी करते हुए प्राप्त आवेदन को जनदर्शन के वेबसाइट पर इन्द्राज करते हुए आवेदन को भी स्कैन कर अपलोड किया जाएगा, जिससे कि जिले स्तर पर उसकी समीक्षा की जा सके।

विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले ई-जनदर्शन के लिये सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email