
खरसिया मे हुऐ 16 एकड़ आदिवासी जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय के नाम के साथ साथ और इतने मंत्रियों के नाम से खरसिया एस डी एम को सौपा गया ज्ञापन
रायगढ़ राज परिवार की जमीन तत्काल वापस हो तरुण सिंह ठाकुर
खरसिया के 16 एकड़ आदिवासी जमीन को फर्जी तरीके से छल कपट करके अपने नाम करने वाले मंगल स्टोन के संचालकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
रायगढ़ : तरुण सिंह ठाकुर खरसिया छेत्र के अंतर्गत हो रहें आदिवासी जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री एग्रीमेंट आदिवासी जमीन पर हो रहें अवैध फ्लर्टिंग समेत पीड़ित आदिवासी बहन की जमीन की वापसी कर खरसिया की इस आदिवासी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की जांच कर पुरे मामले पर दोषियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग को लेकर खरसिया भाजपा के नेता तरुण सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय के नाम ज्ञापन सौपा है