
रायगढ़ : धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में बिजली करंट की चपेट में आने से एक हाथी शावक की मौत हो गई मृत हाथी की उम्र करीब 5 वर्ष की बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया मिली जानकारी के अनुसार पुरूँगा निवासी संजय राठिया खेत में बोर पंप लगाया है। इस बोर पंप के लिए बिजली कनेक्शन गिना बहरी से लाया था। आज बुधवार 19 दिसंबर को सुबह करीब 5:00 बजे पुरूँगा जंगल में विचरण कर रहे हाथियों का दल वहां से गुजर रहा था। यह दल धनेश्वर राठिया की खेत में जैसे पहुंचा 5 वर्षीय हाथी शावक बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगो ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी बताया जा रहा है कि मृत हाथी का पंचनामा तैयार करते हुए मृत हाथी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है।