
जांजगीर जिले से आज एक 5 वर्षीय बच्चे कि निर्मम तरीके से हत्या करने की खबर है मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक हत्यारे ने बच्चे बड़ी ही बेरहमी से हत्या की है कातिल ने धारदार हथियार से बच्चे के पेट पर कई बार वार किया गया है. साथ ही बच्चे की दोनों आंखे फोड़ दी और लाश को तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने सुबह बच्चे की लाश बरामद की बताया जा रहा है कि डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में रविवार शाम गांव के पास बने एक तालाब के पास गांव के करीब पांच बच्चे खेल रहे थे. इन बच्चों में साहिल महन्त भी शामिल था. कुछ देर बार कुछ बच्चे साहिल के घर घबराए पहुंचे. बच्चों ने परिजनों को बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने साहिल को बोरे में भरकर अपने साथ ले गया आनन फानन में परिजन बच्चे की तलाश में तालाब के पास व इधर उधर तलाशने लगे फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में दी और आज बच्चे का शव तालाब में तैरता हुए मिला पुलिस अज्ञात हत्यारे की जांच में जुट गई है.