
जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा इलाके के खिसोरा गाँव में एक मकान में आग लगने से 4 लोगों के झुलसने की खबर आ रही है इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है 2 लोगों का इलाज जारी है एक मीडिया में आई खबर के अनुसार हादसा अकलतरा इलाके के खिसोरा गाँव का है एक मकान में चाचा और 3 भतीजे सो रहे थे कि मकान में अचानक आग लग गई जिससे 4 झुलस गए इसमें 2 लोगों की मौत हो गई वही अन्य 2 का उपचार सिम्स बिलासपुर में जारी है.