
जांजगीर के प्रसिद्ध लक्ष्मणेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में आज युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार (4 जून) सुबह युवक शिबरीनारायण थाना इलाके में स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में पूजा करने के लिए गया हुआ था जब आज एक महिला मंदिर में पूजा करने गई तब वहां पर उसने 18 वर्षीय राजा का शव देखा जिसके बाद उसने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया परिजन युवक के जिन्दा होने की उम्मीद में उसे अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों ने युवक के शव लेकर मंदिर के सामने बैठ गए। बताया जा रहा है कि मंदिर का पुजारी मंदिर में शराब और दूसरे नशे करता है खबर लिखे जाने तक लोगों की भीड़ मंदिर के सामने इकट्ठी थी और पुजारी के गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं ।