
प्रभात महंती
ग्राम अचानकपुर में आयोजित कब्बडी स्पर्धा में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई
महासमुंद : ग्राम अचानकपुर में पहली बार हमर अचानकपुर खेल कब्बडी समिति के तत्वावधान में आयोजित कब्बडी स्पर्धा में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग शामिल हुई। आगमन पर श्रीमती महिलांग का आयोजन समिति ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती महिलांग ने कहा कि विलुप्त हो रही कब्बडी जैसे खेल को आज जीवित रखने की आवश्यकता है। गांव के कब्बडी खेल प्रेमियों और युवाओं द्वारा इस खेल को सहेजने के लिए स्पर्धा आयोजित किया जा रहा है, जो सराहनीय कार्य है।
आयोजित कब्बडी स्पर्धा में शामिल होने के लिए सभी टीम को उन्होंने बधाई दी और सभी को खेल भावना से खेलने का आव्हान किया। इस दौरान आयोजित स्पर्धा में शामिल सरपंच श्रीमती मीरा ऋषि चौधरी, नरसिंग चौधरी, मनीराम पटेल, हीराधर निषाद, अर्जुन पटेल, राम पटेल, मान सिंह दीवान, रोहित सेन, सियाराम पटेल, समार नेताम, राम सिंह ध्रुव, मनोहर पटेल, मुकेश,रमेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी और आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।