
एजेंसी
जांजगीर चाम्पा : भारतीय थल सेना द्वारा थल सेना भर्ती रैली का आयोजन बिलासपुर जिले के बहतराई स्टेडियम में एक जून से दस जून तक किया जाएगा। इसके लिए आनलाईन पंजीयन 16 मई तक किया जा सकता है। थल सेना भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग और सैनिक ट्रेडमेन के पदों पर भर्ती की जाएगी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में थल सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री बनसोड़ के निर्देश पर थल सेना भर्ती रैली से जिले के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से भूतपूर्व सैनिक संघ के सहयोग के शारीरिक परीक्षण के प्रशिक्षण हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इस महीने की 10 तारीख से किया जा रहा है। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 मई तक किया जाएगा। प्रशिक्षण भूतपूर्व सैनिकों द्वारा इंदिरा उद्यान अकलतरा में श्री रोहित सारथी, श्री दिनेश श्रीवास, श्री जयपाल पवार, श्री हितेष साहू, हाईस्कूल मैदान जांजगीर (पुलिस ग्राउण्ड) में श्री असीम दीवान, श्री जवाहर यादव, श्री अरूण यादव, श्री रामअवतार, नवागढ़ में श्री एम.एम. पटेल, श्री रामआतार, श्री एमपी सिंह, सक्ती में श्री कीर्तन प्रसाद, श्री रामगोपाल जायसवाल और बम्हनीडीह में श्री गोकरण दास एवं श्री सोनसाय द्वारा शारीरिक परीक्षण दिया जा रहा है।