
जांजगीर-चाम्पा : सरकारी देशी शराब दुकान का पैसे लेकर भागने वाला सेल्समेन को पुलिस ने उसके गाँव से गिरफ्तार कर लिया है मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार राहौद के शासकीय देशी शराब दुकान में मालखरौदा क्षेत्र का निवासी नीलकंठ खूंटे सेल्समेन के रूप में कार्यरत था आज से लगभग 4 दिन पहले आरोपी शराब बिक्री की कुल राशि 4 लाख 16 हजार रुपए बैंक में जमा करने की बजाए खुद लेकर भाग गया था जब आरोपी दो दिनों तक शराब दुकान नहीं पहुंचा तब वहां के कर्मचारियों ने उसे फोन लगाया लेकिन आरोपी का न ही फोन लगा और न ही उससे संपर्क हो पाया जिसके बाद इसकी सूचना आबकारी विभाग ने पुलिस में दी इस सूचना के बाद शिवरीनारायण पुलिस नीलकंठ के तलाश में जुट गई और उसे उसके गांव नवापारा से आज गिरफ्तार किया गया आरोपी ने उसमे से कुछ पैसे खर्च कर डाले बकाया पैसा पुलिस ने आरोपी से बरामद कर लिया है ।