
जांजगीर-चाम्पा : जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े सीपत में आज सोमवार (11 मार्च) को एक युवक ने एक युवती के घर घुसकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और खुद को भी घायल कर लिया मीडिया में आई खबर के अनुसार बड़े सीपत गाँव निवासी एक युवक युवती से एक तरफा प्रेम करता था इसी के चलते आज युवक जबरदस्ती युवती के घर घुस गया और लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया लड़की के घायल हो कर गिरने के बाद युवक ने खुद को भी घायल कर लिया आसपास के लोगों ने दोनों को मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहाँ से युवती को रायगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है ।