
जांजगीर-चाम्पा : सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम संजयग्राम के पास आज शनिवार (23 फरवरी ) को एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार एक दर्जन छात्रों को गंभीर चोटें आई है. मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर के गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल की बस सुबह स्कूली बच्चो को लेकर जैजेपुर की ओर जा रहा था कि संजयग्राम के पास चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई आसपास के लोगों ने बस से घायल बच्चो को निकाला और इसकी सूचना पुलिस को भी दी घायल छात्रो को बीडीएम अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया है वहीँ बताया जा रहा है कि एक दो छात्रो को गंभीर चोटें आई है जिनका इलाज जारी है घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।