जान्जगीर-चाम्पा

मरवाही सरपंच प्रियदर्शिनी नहरेल एवं उनके पति पर ipcधारा 420 प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मरवाही थाना में कराया मामला दर्ज

मरवाही सरपंच प्रियदर्शिनी नहरेल एवं उनके पति पर ipcधारा 420 प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मरवाही थाना में कराया मामला दर्ज

मरवाही : पूरा मामला मरवाही पंचायत का है मुकेश मानिकपुरी जो कि मरवाही का नवयुवक है , उसको अपने झांसे में लेकर सरपंच श्रीमती प्रियदर्शनी नहरेल एवं पति योगेंद्र सिंह नहरेल उर्फ भोलू के द्वारा पंचायत में ऑपरेटर के पद पर रखे जाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से 100000 रुपये लिया गया और नौकरी नही लगाने के बाद युवक ने पैसा मंगा तब उसे झूठी साजिश के तहत महिला केस में उलझा कर फसा दिया गया जिससे युवक की झवि समाज मे इस प्रकार धूमिल की गई जिससे आज युवक अन्य स्थान में रहकर जीविका उपार्जन कर रहा है।

इतना ही नही मरवाही ग्राम पंचायत में अवैध 16 दुकान का निर्माण कराकर लाखो रुपये में बेचकर दोनो आज मस्त है जिसमे हाई कोर्ट द्वारा भी तोड़ने का आदेश किया गया है जिसमे प्रशाशन 1 साल मौन धारण किये हुए है जिसमे प्रार्थी द्वारा अब कोर्ट की अवहेलना का प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी में है,

 

15 वे वित्त में लाखों का घोटाला भी जांच सामने में आया इसमे भी प्रसाशन मस्त है।

इतना ही नही शाषन प्रशाशन का इतना आशिर्वाद है कि राशन चोरी प्रकरण में दो दो बार जांच हुई दोषी पाया गया लेकिन sdm कार्यालय से कोई कार्यवाही नही हुई ।
हौसले आज भी इनके इतने बुलंद है कि 2 अवैध मकान 1 महीने पहले बनाकर पुनः बेच दिए। और कार्यलयों में गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर अधिकारियों को गुमराह कर रहें है अधिकारी भी मौन धारण कर बैठे है। प्रथियो द्वारा कहा गया कि  न्याय पालिका ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश देकर न्याय की सुरुआत  की है न्यायपालिका के माध्यम से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय मांगेंगे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email