
कादिर रजवी
जशपुर/कांसाबेल : कांसाबेल नर्सरी के पास में स्थित जंगल मे लगभग 45-50 साल के उम्र के एक आदमी की लाश की जानकारी मिलते ही कांसाबेल के थाना प्रभारी टी आई ए.खोखर और एस. आई .राजेश सूर्यवंसी मौके पर पहुंचे जांच के दौरान लाश लगभग सात आठ दिन पुराना आंका गया है व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है लाश इतनी सड़ चुकी है कि पहचानना मुश्किल है। मौके पर पुलिस पहुँच कर लाश का पोस्टमार्टम करवा कर दफन करवा दिया गया है और पुलिस इसकी विस्तृत जांच में जुट गई है।