
जयपुर : पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान के पत्रकारों ने आज यहां शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया (पी.पी.आई) के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शर्मा एवं राजस्थान यूनिट के प्रमुख सन्नी आत्रेय ने की।
इस विरोध प्रदर्शन में अन्य संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समरेन्द्र पाठक ने कल दोनों नेताओं को पत्र भेजकर समर्थन दिया था।बाद में पत्रकारों ने अपनी मांगों से संबंधित सरकार को एक ज्ञापन दिया, जिसमें राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एवं अन्य मांगों का उल्लेख किया गया है। एल.एस.