जशपुर

जसपुर जिला छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के ब्लॉक मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण

जसपुर जिला छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के ब्लॉक मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण

जसपुर : आज् से लगभग एक महीना पहले ग्रामवासियों के दवारा न्यायलय तहसीलदार कांसाबेल को आवेदन दिया गया था की शासकीय भूमि खसरा नंबर 614/2 रकबा 0.162 है जो की शासकीय भूमि है जिस पर अरिचो बाई  पति स्व. हरासाय जाति नागवंशी  बटईकेला दवारा अप्राधिक्रित् रूप से आवास निर्माण बेजा कब्ज़ा कर आवास बनाया जा रहा है जो भूमि हीन भी नहीं है। कब्ज़ा कर्ता बिना पंचायत प्रस्ताव एवं बिना अनुमति के निर्माण कार्य कर रहा है।

Open photo

न्यायलय तहसीलदार् कांसाबेल के दवारा ग्रामवासी के आवेदन पर स्थगन आदेश देकर काम रुकवा दिया गया था पर एक सप्ताह बाद अतिक्रमण कर्ता दवारा पुनः निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है जिसकी सूचना तहसीलदार महोदया और थाना कांसाबेल एवं हलका पटवारी को दिया गया परन्तु निर्माण कार्य को न रोका जा रहा न ही अतिक्रमण कर्ता पर कोई कार्यवाही किया जा रहा है।

Open photo

नियम और कायदे कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कानून की धज्जी उड़ाया जा रहा है जिससे भु माफियाओ के हौसले बुलंद है मुख्यमंत्री के ब्लॉक मे ऐसा खेल समझ के बाहर् है शासकीय भूमि पर बेजा कब्ज़ा पर प्रशासन की चुप्पी के पीछे किसकी शह है और किसकी सहमति है ये सोचनीय है कोर्ट के आधेश का खुला मजाक कर निर्माण कार्य जारी है समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य जारी है अगर जल्द इसपर रोक नहीं लगती है तो इसी जमीन पर और भी भु माफिया निर्माण करने लग जाएंगे फिर देखना होगा तब प्रशासन क्या कदम उठती है सारे  मामले को देखते हुवे ऐसा प्रतीत होता है की इसमे जान बूझकर कब्ज़ा कराया जा रहा है।अतिक्रमण कर्ता को प्रशासन ढीलाई कर मकान बनाने का समय दिया जा रहा है।अगर तत्काल कार्यवाही नहीं होता है तो कल तक् मकान की ढलाई होना तय है।

यह जमीन हॉस्पिटल स्टाप रूम बनने की लिए सुरक्षित है स्टाप रूम नहीं होने के कारण हॉस्पिटल स्टाप 12 किलोमिटर दूर कांसाबेल से आकर अपनी ड्यूटी करते है रात मे आपातकालीन सुविधा जनता को नहीं मिल पा रही है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email