
TNIS
जशपुर : जिले के युवाओं को अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण जशपुर द्वारा सिलाई, इलेक्ट्रिशियन एवं रेडियो, टेप, टी.व्ही की रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा अपने इच्छानुसार उक्त ट्रेड में से किसी भी एक ट्रेड प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण जशपुर एवं कुनकुरी में दिया जाएगा। प्रबंध अत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण जशपुर केन्द्र प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर केन्द्र में सिलाई हेतु 50 इलेक्ट्रिशियन हेतु 30 तथा रेडियो, टेप, टी.व्ही की रिपेयरिंग के लिए 20 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह कुनकुरी में उक्त तीनों ट्रेड का प्रशिक्षण हेतु कुल 100 युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसमें सिलाई प्रशिक्षण हेतु 30, इलेक्ट्रिशियन हेतु 40 तथा रेडियो, टेप, टी.व्ही की रिपेयरिंग हेतु 30 युवा चयनित किए जाएगें।
आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी आयु 1 जून 2019 की स्थिति में 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 54494 रूपए और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 39308 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। सिलाई ट्रेड के लिए न्यूनतम योग्यता पांचवी उत्तीर्ण और इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रानिक्स के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रबंधक अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण से सम्पर्क किया जा सकता है।
स.क्र./82/ नसीम अहमद खान