
जशपुर : आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जशपुर जिले के निजी चिकित्सकों से स्वस्थ तन-स्वस्थ मन योजनांतर्गत जिले के आश्रम एवं छात्रावास में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 10 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। छात्रावासी बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के एवज में निजी चिकित्सकों को निर्धारित मानदेय दिए जाने का प्रावधान है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस.के.वाहने ने बताया कि आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित आश्रम एवं छात्रावासों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं का उक्त योजना के अंतर्गत माह में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। जिले के उन स्थानों पर जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित नहीं है। वहां संचालित छात्रावास एवं आश्रमों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य सलाह व सुझाव के लिए एसबीबीएस, बीएएमएस एवं डीएचएमएस योग्यता वाले निजी चिकित्सकों की सेवाएं निर्धारित मानदेय पर ली जानी है। इच्छुक निजी चिकित्सक अपने लेटर पैड पर संपूर्ण बायोडाटा एवं आवश्यक अभिलेखक छायाप्रति के साथ अपना आवेदन/प्रस्ताव 10 जून तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जशपुर में दे सकते है।
नसीम अहमद खान