जशपुर

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

अंडर 13 वर्ष में बागबाहरा के यशवर्धन चिंदा प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान अंकुश शुक्ला बागबाहरा ने प्राप्त किया।

अंडर 11 वर्ष में प्रथम स्थान एकाग्र अग्रवाल बागबाहरा एवं द्वितीय स्थान समर्थ सोनी महासमुंद ने प्राप्त किया।

महासमुंद : जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ महासमुंद के तत्वाधान में बैडमिंटन हॉल महासमुंद में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 11 एवं अंडर 13 वर्ष बालक/बालिका शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन राघवेन्द्र सिंह तोमर एवं राजा गुरुदत्ता द्वारा किया गया। 11 वर्ष का फाइनल मैच बागबाहरा के एकाग्र अग्रवाल एवं महासमुंद के समर्थ सोनी के मध्य खेला गया जिसमें एकाग्र अग्रवाल ने 21-4, 21-1 से मैच जीतकर फाइनल विजेता बना। 13 वर्ष में पहला सेमीफाइनल मैच यशवर्धन चिंदा विरुद्ध खुशेंद्र सिंह तोमर के मध्य खेला गया, जिसमें यशवर्धन चिंदा ने 31-8 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच अंकुश शुक्ला विरुद्ध शशांक साहू के मध्य खेला गया जिसमें अंकुश शुक्ला ने 31-30  से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मैच यशवर्धन चिंदा विरुद्ध अंकुश शुक्ला के मध्य खेला गया जिसमें यशवर्धन चिंदा ने 21-6, 21-9 से जीतकर फाइनल विजेता बना। 11 वर्ष बालिका में वान्या चंद्राकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अतिथि खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे द्वारा मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ सचिव घनश्याम सोनी, उपाध्यक्ष कमलेश चिन्दा, सह सचिव मलकीत सिंह, योगेश सोनी, राजा गुरुदत्ता, राघवेंद्र सिंह, सौरभ सोनी, शैलेन्द्र चोपड़ा, योगेश लूनिया, ईशान चंद्राकर, दिवस जैन का सहयोग रहा। निर्णायक के रूप में सौरभ सोनी का सहयोग रहा। मंच संचालन राजा गुरुदत्ता एवं सभी का आभार व्यक्त सचिव घनश्याम सोनी ने किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम 

11 वर्ष बालक में प्रथम स्थान एकाग्र अग्रवाल बागबाहरा। द्वितीय समर्थ सोनी महासमुंद, तृतीय सोमांशु ठाकुर महासमुंद। 13 वर्ष बालक में प्रथम स्थान यशवर्धन चिंदा बागबाहरा, द्वितीय अंकुश शुक्ला बागबाहरा, तृतीय शशांक साहू बागबाहरा। 11 वर्ष बालिका में प्रथम वान्या चंद्राकर महासमुंद। जिला सचिव ने बताया कि  छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 नवम्बर तक रायपुर में आयोजित होना है जिसमें जिले के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी सीधे शामिल होंगे। तथा क्वालिफाई राउंड के लिए जिले के पंजीकृत सभी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email