
TNIS
जशपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा दुर्ग में संचालित 500 सीटर आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य कन्या शिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए पात्र छात्राओं से 10 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। पात्र छात्राएं निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेज के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जशपुर में जमा कर सकते है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस.के.वाहने बताया कि दुर्ग में संचालित इस संस्थान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की बालिकाओं को बीएससी, बीकॉम, एमएससी, बीएड की शिक्षा दी जाती है। इसका उद्देश्य बालिकाओं को उक्त विषयों का योग्य शिक्षक एवं व्याख्याता. बनाना है। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षण संस्थान में प्रदेश की अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की ऐसी बालिकाएं जिन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य संकाय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की हों, वह बीएससी एवं बीकॉम में प्रवेश प्राप्त कर सकती है। इसी तरह स्नातक छात्राएं स्नातकोत्तर एवं बीएड में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला लेने के लिए पात्र छात्राओं को स्थाई जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, माईग्रेशन एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पालक एवं स्थानीय पालक के तीन-तीन फोटोग्राफ्स के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देना होगा।
नसीम अहमद खान