जशपुर

श्री रामलला दर्शन के लिए विधायक ने शुभकामनाओं के साथ तीर्थयात्रियों को किया रवाना

श्री रामलला दर्शन के लिए विधायक ने शुभकामनाओं के साथ तीर्थयात्रियों को किया रवाना

प्रभात महंती
महासमुंद :
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सोमवार को महासमुंद से यात्रियों का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने निवास स्थान से उन्हें भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। साथ ही उनकी यात्रा मंगलमय हो इसके लिए शुभकामनाएं भी दी। जय श्री राम के उद्घोष के साथ यात्री बस से रायपुर के लिए प्रस्थान किए। रायपुर से उन्हें विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।

Open photo

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि  छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया था। उसी के फलस्वरुप प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने श्री रामलला दर्शन का पुण्यलाभ लिया है। आगे भी इस योजना के माध्यम से प्रदेश की जनता अयोध्या धाम के दर्शन करेंगी। आगे कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलता है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। सभी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचेंगे और दर्शन कर वापस लौटेंगे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email