
जशपुरनगर : एसडीएम बगीचा श्री रवि मित्तल ने 27 मई को कृषि विभाग एवं सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के साथ ही सुराजी योजना तथा खरीफ सीजन के लिए समितियों में खाद एवं बीज के भण्डारण की स्थिति की समीक्षा की। एसडीएम श्री मित्तल ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता एवं पुअर परफॉर्मेंस के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बैशाखू प्रसाद तिर्की भीतरघरा, अन्ध्रसियुस कलिया तथा रामधनी पैंकरा फुलझर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी आनंद प्रकाश एक्का को प्रशस्ति पत्र देने के भी निर्देश दिए। एसडीएम श्री मित्तल ने राजस्व कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से केसीसी शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होनें अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के लक्ष्य के पूर्ति के निर्देश दिए।