
प्रभात महंती
महासमुंद : 6वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर (बालक व बालिका) सेवंस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन जिला रायपुर के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज आऊटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर में 17 दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले से 12 सदस्यीय टीम एवं 2 कोच शामिल हुए। डॉ. सुनिल कुमार भोई व्यायाम शिक्षक ने बताया कि जिले से रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में विनय यादव, आशीष टंडन, मनीष कुर्रे, मनीष चौधरी, गौरव सिंह, पुष्पेंद्र यादव, मौशिन भाटी, देवेश साहू, मयंक साहू, नैतिक शर्मा, यथार्थ रात्रे, अशाद अंसारी व टीम कोच लिलांशु साहू एवम सहायक कोच शुभांश शर्मा को प्रतियोगिता में शामिल किया गया।
सभी खिलाड़ी तुमगांव में प्रतिदिन रग्बी का अभ्यास करते आ रहे हैं। जिले की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रर्दशन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में जगह बनाने में सफ़ल रहेगी। खिलाड़ियों के अच्छे प्रर्दशन के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज घृतलहरे, डॉ. सुनिल कुमार भोई व्यायाम शिक्षक, अभिषेक निर्मलकर, जगदीश धीवर ने शुभकामनाएं दी।