
Bhilai Crime News: भिलाई में नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी अंकित सिंह राजपूत के कब्जे से 7200 नशीली टेबलेट मिले। जिसकी कीमत 17 हजार 828 रुपए है। पुलिस ने उसका स्कूटर व मोबाइल भी जब्त किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि महमरा मोड़ पप्पू होटल के सामने मेन रोड ग्राम महमरा के पास एक व्यक्ति सफेद एक्टिवा में बैठकर नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम अंकित सिंह राजपूत बताया। तलाशी में नशीली गोलियां मिली। मौके से उसका मोबाइल और स्कूटर को भी जब्त किया गया। आरोपी ने अपने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा ऑनलाईन पेमेन्ट कर दवाई मंगाई जाती थी।
पुलिस द्वारा खाते का ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन खंगाल कर दवाई देने सप्लाई करने वालों के विरूद्ध आगे कार्यवाही की जायेगी। आरोपी के विरूद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही चौकी अन्जोरा, थाना पुलगांव से की जा रही है।(एजेंसी)