
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में आज सोमवार सुबह एक बार फिर एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में लेडल में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद गर्म मेटल दूर तक छिटक गया। हादसे में किसी कर्मचारी के चपेट में आने की अभी कोई जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में यहां लगे शीट भी उड़ गए हैं।