
भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर आग लगने कि खबर आ है मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार (25 जून) के दोपहर भिलाई इस्पात संयंत्र के बिल्डिंग नंबर-3 के केबल में इलेेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लग गया वहां कार्यरत कर्मचारी अपनी जान बचाने तीसरी मंजिल के छत पर पहुँच गए मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंची और फायर फाइटरों ने उन्हें हाइड्रोलिक सीढिय़ों के सहारे नीचे उतारा। बता दें कि इससे पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के कॉल टावर में आग लग गई थी।