दुर्ग

अम्बिकापुर शहर में पहली बार डिस्को डांडिया सीजन-1 का सफल आयोजन

अम्बिकापुर शहर में पहली बार डिस्को डांडिया सीजन-1 का  सफल आयोजन

मुख्य अतिथि फिल्म एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) ने बिखेरा डांडिया का रंग 

प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे डांडिया में  अपने बातो से लोगो को लुभाया 

पहली बार डांडिया कार्यक्रम में 10,000 शॉट आतिशबाजी का (बादल जैन बालाजी फायर एजेंसी  ) भी सफल कार्यक्रम

नवरात्रि स्पेशल व्यंजन चितरंजन कैटर्स एवम अन्ना दोसा का भी लोगो ने उठाया लुफ्त 

महापौर श्री अजय तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यकर्म का शुभारंभ

अम्बिकापुर : अम्बिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में नगर के चिरपरिचित युवाओं अधिवक्ता डी.के. सोनी (टाइटल स्पॉन्सर),राहुल गोयल (जय हनुमान कोल डिपो),राममोहन अग्रवाल (होटल ग्रैंड बसंत), विजय अग्रवाल (अपेक्स एसोसिएट), और हर्षा तायल & अमन तायल (ए एच इवेंट )के तत्वाधान में सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुरूप भव्य डिस्को डांडिया सीजन वन का आयोजन किया गया था

Open photo

डिस्को डांडिया सीजन वन का एक दिवसीय आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार को शाम 6:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे स्थानीय राजमोहिनी देवी भवन में किया गया उक्त कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि महापौर श्री अजय तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया। डिस्को डांडिया के पहले सीजन में विशेष रूप से देश की जानी-मानी एक्ट्रेस व डांसर सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई जहा पर उन्होंने अंबिकापुर की डांडिया  खेलने आए माता बहनों को भी संबोधित किया तथा मंच पर डांडिया कर लोगो को डांडिया नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।

Open photo

देश की प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे ने भी डिस्को डांडिया कार्यक्रम का संचालन ऐसा किया की लोग डांडिया की मस्ती में खो गए। प्रेस नोट जारी करते हुए आयोजक व नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता डी के सोनी ने बताया कि डिस्को डांडिया सीजन वन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर वासियों के लिए बहुत ही कम शुल्क निर्धारित किया गया था जिससे डांडिया कार्यक्रम में लगभग 5000से अधिक  संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया ।

Open photo

उक्त डांडिया कार्यकर्म का  मुख्य उद्देश्य मध्यम वर्ग इव छोटे वर्ग  के परिवार के लोगो को डांडिया नाइट में सामिल होकर उन्हे भी बड़े शहरों की तर्ज पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।उक्त कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल जी भी सामिल हुए उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर डी. के. सोनी, विजय अग्रवाल ( अपेक्स एसोसिएट्स )

राहुल गोयल जय हनुमान कोल डिपो ,राममोहन अग्रवाल (होटल द ग्रैंड राधेश्याम),हर्षा तायल अमन तायल( A H इवेंट), डॉ निशांत अग्रवाल ,पवन कुमार अग्रवाल अग्रवाल शा मिल, डॉ पूजा अग्रवाल,आकाश गुप्ता, श्वेता गुप्ता , श्रेयांश बंसल ,विजय बंसल ( बिज्जू) , वैभव अग्रवाल अग्रवाल सुपर मार्केट यस सिंह सोहेल,  वरुण बंसल बंसल टूर एंड ट्रेवल्स, चंचल सिंह तथा शुभम सोनी की मुख्य भूमिका रही जिन्होंने मिलकर इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email