
कादिर रिजवी
जशपुर : कांसाबेल से बटईकेला बहमा तक 11केवी लाइन पर लकड़ी तस्कारों ने बड़े झाड़ गिरा कर तार DP खम्भे को गिरा दिया है जिससे आज सुबह से 11 बजे से लाइन बंद है अब समझ सकते है दिन दहाड़े लकड़ी तस्कर जंगल की कटाई करने से नहीं चुक रहे है।
आज नहीं वर्षो से ये शिलशीला जारी है जिसे वन अधिकारी की कार्यशैली पर प्रश्न तो उठता है इनकी लापरवाही ही है जिससे आज लकड़ी तस्कारों के हौसले बुलंद है। जब तक इन लकड़ी तस्करो को पकड़ा नहीं जाता इनपर करवाही नहीं होती तब तक तस्कर अपना काम करते रहेगे।