
रायपुर/बालोद : बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मिली जानकारी अनुसार तिल्दा नेवरा निवासी लक्ष्मीनारायण वर्मा जो की धमतरी जिले के कुरूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक के पद पर पदस्थ है. उन्होंने बालोद जिले के 9 लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 26 लाख रुपए की ठगी की आरोपी लक्ष्मीनारायण 2012 से 2014 तक बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम पलारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक के पद पर कार्यरत था. इसी दौरान वह तृतीय वर्ग कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष भी बना, इस पद में आने के बाद आरोपी ने अपने ठगी के कारनामे शुरू किए और जिले के 9 बेरोजगारों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का सपना दिखाकर उनसे 26 लाख 60 हजार रुपए ठगे आरोपी को पुलिस ने राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया सूत्र ये भी बता रहे हैं की आरोपी के पास से करीब 1 लाख 94 हजार बरामद किए गए हैं. फ़िलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।