
बालोद : जिले में 24 फरवरी को तांदुलाबांध स्थित एक शराब दुकान के पास हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इस हत्या के मामले में चखना दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया है दरअसल रविवार 24 फरवरी को तांदुलाबांध स्थित एक शराब दुकान के पास एक युवक घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था ।
जिसकी सूचना किसी ने पुलिस में दी सूचना के आधार मौके पर पहुंची बालोद पुलिस ने तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शिनाख्त करने पर युवक की पहचान गांधी कुमार भुआर्य निवासी सिचाई कॉलोनी के रूप में हुई थी पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए जाँच टीम गठित की थी। पुलिस ने शराब दुकान के आसपास लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि चखना दुकान के संचालक मनीष सोनी ऊर्फ गुड्डा निवासी आमापारा के साथ मृतक का विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने गुड्डा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिसपर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया ।