
बालोद : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत अचानक बालोद जिले के ग्राम भण्डेरा (विकासखंड-डौंडीलोहारा) पहुंचे। वहां आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे बात करते हुए उनसे शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने भण्डेरा क्लस्टर के गांवों में लोक सुराज के प्रथम चरण में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की। शिविर में कुछ ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर लंबित राशि का भुगतान करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के आग्रह पर अनेक विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने भण्डेरा में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति और नहर पहुंच मार्ग के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की।
डॉ. सिंह ने भण्डेरा के हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूप में उन्नयन करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष जुलाई से ही इस स्कूल में 11वीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत आगामी माह जून तक सभी घरों में बिजली के कनेक्शन दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तीन लाख पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी। ऐसे हितग्राही जिन्हें किसी कारणवश अभी पेंशन नही मिल पा रही है। उन्हें भी इस योजना में पेंशन मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।