
बालोद : जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में आज एक यात्री बस ने सड़क पार कर रही एक बच्ची को ठोकर मार दी जिससे बच्ची कि उपचार के दौरान मौत हो गई बताया जा रहा है की डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत संबलपुर में आज बुधवार (26 जून) को डौंडीलोहारा से राजनान्दगांव जा रही आनंद रोजवेज की यात्री बस सीजी 08 ए 9990 ने सुबह लगभग 7.30 बजे सड़क पार कर रही 9 साल की बच्ची नितिका देवांगन, पिता घनश्याम देवांगन को चपेट में ले लिया जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान बच्ची कि मौत हो गई। बस चालक ने हादसे के बाद देवरी थाने में सरेंडर कर दिया पुलिस ने बताया कि वाहन चालक का नाम रशीद खान है। इस हादसे के बाद बच्ची के परिजन व ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और मुआवजे की मांग कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एसडीएम सहित अधिकारी व पुलिस बल मौके पर डटे हुए हैं।