कानो: नाइजीरिया की सेना और बोको हराम के आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई. गोलीबारी शुक्रवार को उत्तर पूर्व नाइजीरिया में एक सैन्य अड्डे के नजदीक जकाना गांव में हुई. गोलीबारी में एक एक सैनिक भी घायल हो गया. जकाना गांव बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी से करीब 30 किलोमीटर दूर है. जुलाई में आतंकियों ने यहां एक सैन्य अड्डे पर हमला करके पुलिस स्टेशन को जला दिया था. इससे पहले मार्च 2013 में जकाना और मेनोक के नजदीक हुए हमले में करीब 80 लोग मारे गए थे.
सेना के सूत्रों के मुताबिक, उनके और आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट समर्थित बोको हराम के एक गुट के बीच दो घंटे तक गोलीबारी हुई.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, "हमारे सैनिकों ने उन्हें एक गांव के नजदीक गुजरते हुए देखा और उनके साथ संघर्ष किया. आतंकी कहीं हमला करने लिये एकत्रित हुए थे. इस मुठभेड़ की चपेट में आने से तीन नागरिकों की मौत हो गई.