पटना : 19 मई को पोलिंग के दिन पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को वोट देने के अपील करने के लिए कहा था. लेकिन लालू प्रसाद यादव की विरासत संभालने वाले तेजस्वी यादव ने उनका फ़ोन तक नहीं उठाया था. सिन्हा के सहयोगी का कहना है कि वो हताश हैं सिन्हा रवि शंकर प्रसाद से करीब डेढ़ लाख वोटों से हार सकते हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में गिनती ख़त्म हो चुकी है हालांकि परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं.
पटना साहिब में परिणाम शायद ही कोई आश्चर्य की बात है, यह भाजपा का गढ़ है. सिन्हा 12 साल तक राज्यसभा सांसद और 10 साल लोकसभा के सदस्य रहे, तब वह भाजपा में ही थे. अब 74 साल की उम्र में सिन्हा का राजनीतिक करियर अंतिम दौर में है.