
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। इस ऐप का इस्तेमाल काफी लोग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम समय-समय पर अपने यूजर्से के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी सारे फीचर्स को पेश करता रहता है। हालांकि इंस्टाग्राम इस बात सुरक्षा को लेकर अचानक से काफी सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से 4.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी लीक हो गई है। इंस्टाग्राम पर मौजूद डाटा लीक होने से जुड़ी जानकारी टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि लीक जानकारियों में कई सेलेब्रिटी, ब्रांड्स और दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स भी शामिल हैं।
इंस्टाग्राम से लीक हुई जानकारियों में काफी सारे यूजर्स के फोन नंबर, इमेल आईडी, उनकी प्रोफाइल फोटो, बायो, लोकेशन (शहर और देश), फॉलोवर्स की जानकारियां शामिल हैं। मामले को लेकर सिक्योरिटी रिसर्चर अनुराग सेन बताया कि इंस्टाग्राम का ये डाटा चार्टबॉक्स ने लीक किया है। बता दें, चार्टबॉक्स का इंस्टाग्राम से जुड़ा डाटा जो लीक हुआ है वह अमेजन वेब सर्विस (AWS) पर होस्टेड था। बता दें, रिपोर्ट सामने आने के बाद चार्टबॉक्स ने इस डाटाबेस को ऑफलाइन कर दिया है। बता दें, चार्टबॉक्स एक वेब कंटेंट डेवलपमेंट कंपनी है जो अपने कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करती है। फेसबुक इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इंस्टाग्राम भी इस मामले को सुलझाने का काम कर रही है, कंपनी का कहना है कि क्या किसी थर्ड पार्टी ने हमारी पॉलिसी का उल्लघंन करते हुए गलत तरीके से Instagram का डाटा सेव किया था।
कंपनी का कहना है कि इस पूरे मामले में थर्ड पार्टी का हाथ हो सकता है। वहीं, कंपनी ने कहा कि लीक हुए डाटा बेस में इंस्टाग्राम यूजर्स को फोन नंबर और ईमेल कैसे पहुंचे ये भी अभी साफ नहीं हुआ है। इस संबंध में फिलहाल चार्टबॉक्स की तरफ से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।