मरवाही से खूबदास लहरे की रिपोर्ट
हम आपको बता दे जिला गौपेम के जनपद पंचायत मरवाही मे पदस्थ खंडसमन्वयक जो कोविड के नोडल अधिकारी रहे हैं जिन्होंने कोरोना के दूसरी लहर मे अपने जान की परवाह बिना किये ही कोविड से मृत मरीजों के शवों को अपने हाथों से उठाकर दाहसंस्कार के लिए ले जाते रहे हैं और जब गावों मे कोविड की मरीजों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी होने लगा तो उन गाँवो को चिन्हित कर बैरीकेडिंग कर गाँव वालों को उसी गांव में रोके जाने लगे साथ ही प्रशासन से निवेदन कर एक जनहित सेवा संस्था बना कर ब्लॉक के गणमान्य नागरिकों से धन का सहयोग लेकर एक कोविड सेंन्टर मरवाही मे ही खोल दिये जिससे आसपास के कोविड मरीजों को लाकर ईलाज के सुविधा मुहाईया कराने के साथ साथ निशुल्क पक्का भोजन लिये जाने लगे जिसके कारण मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई और तेजी के साथ प्रशासन के डॉक्टरों की देख रेख कोविड के मरीज ठीक हुए जनहित सेवा संस्थान मरवाही मे कुछ गणमान्य नागरिक इस प्रकार से हैं -- बिनोद गुप्ता, बिनय चौबे , सुनील गुप्ता , महेंद्र शुक्ला, राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता ,अजय राय , खूबदास लहरे , राहूल गुप्ता, विजय वैष्णव, आयुष मिश्रा, राजेश यादव, तथा इनके अलावा और लोगों ने भी आर्थिक सहायता प्रदान किये ।