विधायक बांधी पर महिलाओं ने जताया भरोसा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के मस्तूरी मण्डल के ग्राम लिमतरा खपरी में सोमवार को महिला समूह की महिलाओं सहित 100 से अधिक अनुसूचित जाति वर्ग के लोग बीजेपी में शामिल हो गए। मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की अगुवाई में मस्तूरी मण्डल के ग्राम लिमतरा खपरी के 100 से अधिक लोगो ने भाजपा में प्रवेश किया । इस दौरान विधायक बांधी ने सभी को भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया विधायक बांधी ने इस मौके पर कहा कि जब किसी समाज या गांव के लोग निर्णय कर मुझ पर विश्वास करके जुड़ते हैं तो मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और जवाबदारी के साथ ग्राम व्यवस्था में काम करने का निर्णय लेना पड़ता है इससे गांव के प्रति प्रतिष्ठा और विश्वास पैदा होता है आपसी सामंजस बनता है गांव की एक जुटता से गांव का सम्मान और विश्वास बढ़ता है और राजनीतिक दृष्टिकोण से क्षेत्र की प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है
यदि आज महिलाओं ने इस तरह की एकजुटता दिखाई है तो निश्चित ही आने वाले समय में उन्हें इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और यहां के मुख्यमंत्री से यहां की जनता त्रस्त हो गई है। आए दिन भ्रष्टाचार, बलात्कार, शराबखोरी, पुलिस के माध्यम से लोगों को परेशान करना, सट्टा, जुआ के केस बढ़ रहे हैं। जो माफिया बड़ी बड़ी मेट्रो सिटी में हुआ करते हैं वो माफिया अब छत्तीसगढ़ में दिख रहे हैं। उनका यहां राज चल रहा है। कोयला चोरी इन सब से पूरे छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है। जनता ही नहीं अब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इससे त्रस्त हो गए हैं। जो कांग्रेसी दलाल प्रवृत्ति के हैं वो बढ़िया हैं, लेकिन जिनके मन में पार्टी के प्रति भावना था। जिनके मन में छत्तीसगढ़ और अपने क्षेत्र के प्रति भावना थी। वो टूट चुकी है और उसका प्रतिफल दिख रहा है कि वो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।