बिलासपुर

कांग्रेस सेवादल एवं जंगल मितान ने विकास नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

कांग्रेस सेवादल एवं जंगल मितान ने विकास नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

बिलासपुर : प्रतिवर्षानुसार ठीक  प्रातः 9-00 बजे ज़िला कांग्रेस सेवादल एवम् जंगल मितान संस्था द्वारा स्थानीय विकास नगर 27 खोली पूर्व पार्षद अध्यक्ष जंगल मितान चन्द्र प्रदीप बाजपेयी अखिलेश बाजपेयी के निवास गार्डन में मुख्य अतिथि चीफ ला आफ़िसर दिनेश शुक्ला के कर कमलों से ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ ।

Open photo

ध्वजारोहाण  कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल पश्चिम ज़ोन प्रभारी पूर्व विधायक  चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,पूर्व विधायक डॉ शैलेश पांडेय,ज़िला सेवादल अध्यक्ष गंगाराम लास्कर,रामेश्वर साहू,प्रदेश महिला संगठन श्रीमती अन्नपूर्णा ध्रुव, मीडिया प्रभारी प्रियंका श्रीवास्तव,शांति उपाध्याय,प्रदेश सचिव मौती कुर्रे अशोक सूर्यवंशी,उत्तरा सूर्यवंशी,डॉ उषा किरण बाजपेयी,त्रिवेणी

Open photo

भोई,अखिलेश बाजपेयी,मनीष श्रीवास्तव,मनोज सिंह लक्की तिवारी,अजीत शुक्ला,विजय मिश्रा,राम परसाई,गणेश यादव,शरद राव चिमोटे सर जी,श्रवण चतुर्वेदी,अनिल शर्मा,देवेश मिश्रा,अयूब ख़ान रितेश श्रीवास्तव,वेदराम यादव,शैलेश चौहान,देवेंद्र सिंह ठाकुर,आशा भास्कर,,मुस्कान साहू,अफ़रोज़ ख़ान,परवीन ख़ान  सहित समाज सेवक नेता गण उपस्थित थे ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email